गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में शुक्रवार की मध्य रात्रि व शनिवार की दोपहर बाद में विभिन्न मोहल्लों व आसपास के गांवों से महावीरी अखाड़ा व जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर श्रद्धालुओं व समितियों के सदस्यों ने तैयारी पूरी कर ली है। शहर के पुरानी चौक, मेन रोड, बड़ी बाजार, कौशल्या चौक व हरखुआं मोहल्ले सहित सदर प्रखंड के भितभेरवां, थावे प्रखंड के गोपलामठ और मांझा प्रखंड के छवहीं गांव आदि जगहों से महावीरी अखाड़ा व जुलूस निकाला जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में रक्षाबंधन के एक दिन पहले मध्य रात्रि में महावीरी अखाड़ा निकलता है। जबकि, रक्षाबंधन के दिन दोपहर बाद से महावीरी जुलूस निकलता है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। ढोल-ताशे व नगाड़े के साथ अखाड़ा व जुलूस का भव्य आयोजन होगा। इसमें शहरी मोहल्लों और गां...