भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव और अपग्रेडेशन के कामों के कारण यह कटौती की जाएगी। तिलकामांझी सब-डिवीजन के आदमपुर फीडर के कोर्ट एरिया नॉर्थ सेक्शन में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एचटी रिकंडक्टिंग का काम होगा, जिससे दुर्गा मंदिर चौक से बिशारिया स्थान तक बिजली बंद रहेगी। मोजाहिदपुर सब-डिवीजन के मिरजानहाट फीडर के हुसैनपुर सेक्शन में 2 घंटे के लिए और विक्रमशिला फीडर के मोहद्दीनगर सेक्शन में भी 2 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। इन इलाकों में कॉपर कंडक्टर बदलने का काम होगा। इसके अतिरिक्त, बरारी फीडर से जुड़े इलाकों में भी दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बिजली काटी जाएगी, ताकि नई 33 केवी लाइन के लिए पेड़ों की छंटनी की जा सके। उपभोक्...