देवघर, जून 28 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंश का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 28 जून शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने कहा कि 28 जून को पीएसएस कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी कांवरिया फीडर और पीएसएस बैजनाथपुर से 11 केवी टाउन वन फीडर और 11 केवी टाउन 2 फीडर एवं पीएसएस सत्संग से 11केवी सत्संग टाउन फीडर में मेंटनेंस के लिए उक्त फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः शहीद आश्रम रोड, झौंसागढ़ी, सदर हॉस्पिटल, डोमासी, बिलासी, दुखीसाह लेन, शीतल मल्लिक रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, कांवरिया पथ,...