भभुआ, जून 28 -- रंग-बिरंगे फूलों से सजे रथ में सवार किए जाएंगे भगवान जगरनाथ भगवान जगन्नाथ अपने भाई बालभद्र, बहन सुभद्रा के साथ देंगे दर्शन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय इस्कॉन नामहट् सेंटर द्वारा रविवार को शहर में भगवान श्रीश्री जगरनाथ रथ की महायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए इस्कॉन नामहट् सेंटर के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि श्रीश्री जगरनाथ रथ यात्रा महोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह है। उनके द्वारा मंदिर को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। रथ को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। शहर की भव्य रथ यात्रा में इस्कान पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास सहित शहर के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेगे। उन्होंने बताया कि श्रीश्री जगरनाथ रथ यात्रा शहर के जगजीवन स्टेडियम से एकता चौक होते हुए प...