हाथरस, सितम्बर 22 -- शहर में आज निकलेगी महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा -(A) शहर में आज निकलेगी महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा शहर के अंगूमल धर्मशलाा में ध्वजा रोहण के सााथ शाम को होगी शुरुआत हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार को 5149 वां श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा से पूर्व सुबह दस बजे से अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट हवन, पूजन ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयेाजन होगा। शाम को चार बजे शहर के अंगूमल धर्मशलाा से भव्य शोभायात्रा का आयेाजन किया जाएगा। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों के अलावा कई बैंड बाहार से आएंगे। शोभायात्रा को लेकर अग्र समाज के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। महाराज अग्रसेन शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के सादाबाद गेट अंगूमल धर्मशाला से होगा जो कि शहर के सब्जी मंडी, नयागंज, मोती बाजार ,लोहट बाजार रूई की मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, बुर्ज वाला ...