हाथरस, जुलाई 19 -- दर्जनों झांकियां व बैण्ड़ होंगे आर्कषक का केंद्र, श्रध्दालुओं की उमड़ेगी भीड़ रविवार को अंगूमल धर्मशाला में हो फूल बंगला के साथ होंगे भव्य श्रंगार हाथरस। श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज की विशाल एंव भव्य 44 वीं छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव 19 जुलाई शनिवार को शहर में धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा मेला महोत्सव में कई झांकियां एवं बैण्ड़ आर्कषक का केंद्र रहेंगे। हर साल की भांति इस वर्ष श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज मेला महोत्सव के तहत श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की 44 वीं विशाल छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव की शुरुआत शनिवार से होगी। शिनवार की शाम को शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां व कई बैण्ड शामिल होंगे। मेला महोत्सव अध्यक्ष बालमु...