जहानाबाद, सितम्बर 28 -- निकली सड़क और मेला क्षेत्र में बाइक के आने जाने पर भी जिला प्रशासन ने लगाई रोक शहर स्थित पटना गया रोड में पटना और गया के बीच नहीं चलेंगे छोटे या बड़े वाहन जहानाबाद, नगर संवाददाता। शहर के अंदर ऑटो का परिचालन आज से तीन अक्टूबर तक प्रतिदिन 12:00 बजे दोपहर से रात्रि 03:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान अम्बेदकर चौक से शहर की ओर, काको गेट रोड से शहर की ओर और बाजार समिति गेट से शहर की ओर ऑटो परिचालन बंद रहेगा। बाइक का परिचालन निचली सड़क एवं मेला क्षेत्र में बंद रहेगा। इसके लिए फिदा हुसैन रोड, मलहचक रोड, ईश्वर दास कुटिया, अस्पताल मोड़, जाफरगंज पुल,गांधी मैदान गौरक्षणी पुल, गौरक्षणी गेट, महिला थाना के पास नदी का पुल, काको गेट से शहर की ओर और अरवल मोड़ पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। वहीं एरकी मोड़ से कोई भी वाहन तीन अक्टूबर तक प्र...