सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा जुलूस पारंपरिक रूप से धूमधाम के साथ सोमवार को निकलेगा। महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर सभी दस पूजा समितियों के अलावा प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। महावीरी अखाड़ा जुलूस की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी के अलावा वीडियोग्राफी के माध्यम से की जायेगी। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बड़ी मस्जिद के सामने व शांति वट वृक्ष के समीपब बनाए गए प्रशासनिक कैंप से प्रशासन व पुलिस के अलावा केन्द्रीय अखाड़ा समिति व जिला शांति समिति के सदस्य शांति व सदभाव बनाए रखने को लेकर महावीरी अखाड़ा जुलूस पर नजर बनाए रखेंगे। बड़ी मस्जिद के समीप लक्ष्मण रेखा पर नजर रख...