रिषिकेष, जनवरी 29 -- ऋषिकेश बसंतोत्सव का आगाज गुरुवार (आज) झंडा चौक पर ध्वजारोहण से होगा। छह दिवसीय आयोजन में पहले दिन सुबह विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं और युवाओं की साइकिल रेस होगी। बुधवार को श्रीभरत मंदिर परिसर में उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य लोग जुटे। इस दौरान समिति संयोजक दीप शर्मा ने उत्सव के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की सुबह झंडा चौक पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से साइकिल दौड़ आयोजित होगी, जिसमें नगर क्षेत्र के युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह आयोजन स्व. रामबाबू गोयल की स्मृति में होगा। इसी दिन विद्यालयी छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कू...