किशनगंज, सितम्बर 29 -- किशनगंज। संवाददाता हर साल की इस बरस भी रुईधासा टाउन क्लब में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। यह शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है। यहां प्रत्येक वर्ष भारतीय संस्कृति से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों व पर्यटन स्थलों की कला कृति का नमूना देखने को मिलता है।इस बार बंगाल के कारीगरों द्वारा फोम के जरिए पंडाल बनाया जा रहा है। कमिटी के संयोजक धनंजय जायसवाल ने कहा कि 42 वर्षो से पूजा हो रही है। वर्ष 1982 में पूजा की शुरुआत हुई थी। कहा जाता है कि उस समय यहां रहने वाले बैंक में कार्यरत कर्मचारियों में कमिटी के पहले अध्यक्ष लखन देव साहू, संदीप घोष, देवाशीष डे ने मोहल्ले के लोगों को साथ मे लेकर पूजा शुरू करने की योजना बनाई थी।उसके बाद विधिवत पूजा शुरू की गई। धीरे धीरे मोहल्ले के अन्य लो...