भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल करते हुए शहर से अवैध बैनर-होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया था। छुट्टी से लौटने के तुरंत बाद बुधवार को दिए गए इस निर्देश के बाद, गुरुवार से ही नगर निगम की अतिक्रमण शाखा और बैनर-होर्डिंग शाखा की टीमों ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को यह अभियान शहर के कई प्रमुख इलाकों में चलाया गया, जिसमें आदमपुर चौक से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से सर्किट हाउस, पुलिस लाइन रोड, कचहरी चौक, व्यवहार न्यायालय गेट और कचहरी रोड होते हुए घूरन पीर बाबा चौक तक का क्षेत्र शामिल था। इस दौरान करीब 250 छोटे-बड़े होर्डिंग-बैनर उखाड़ कर जब्त किए गए। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जिन बैनरों और होर्डिंग को हटाया गया है, उन पर अंकित ना...