हरिद्वार, मई 22 -- हरिद्वार। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को ज्ञापन देकर शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपने ज्ञापन में शहर में अवैध रुप से बेची जा रही शराब की दुकानों को बारे में भी बताया। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी कार्यालय को दिए पत्र में अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही कर बंद कराने की मांग की। इस दौरान पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास, महामंत्री जसवंत सिंह बिष्ट, दीपक पांडेय, दक्ष रावत, संग्राम सिंह नेगी और पंकज ममगाई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...