फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध रूप से लगने वाले बाजारों पर नगर निगम के तमाम आदेशों के बावजूद कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। शुक्रवार को नंगला सरपंच चौक पर एक बार फिर अवैध बाजार लगाया गया, जिससे जहां एक ओर नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। शहर के सेक्टर व कॉलोनियों में जगह-जगह खाली पर जमीन पर अवैध रूप से सप्ताहिक बाजार लग रहे हैं। इनमें सेक्टर-52, नंगला सरपंच चौक, एयरफोर्स रोड, जीवन नगर, गौंछी, सरूरपुर श्याम नगर फेस दो मुख्य रूप से बाजार लग रहे हैं। इन्हें लेकर कई बार नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में शिकायतें आ चुकी हैं। इसके अलावा अधिकारियाें के पास आये दिन शिकायतें आती हैं। चार माह पहले आई शिकायत में तत्कालीन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ...