गोपालगंज, जून 24 -- गोपालगंज। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी सोमेश मिश्रा खुद सड़क पर उतरे और हॉस्पिटल रोड, अंबेडकर चौक, जंगलिया रोड समेत कई स्थानों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ चालान काटे गए। डीएसपी ने बताया कि सड़क किनारे की गई अवैध पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान जो वाहन सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े पाए गए, उनके चालान काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...