कोडरमा, मई 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में अशोका होटल के पीछे स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत हुई। बिना नक्शा के पारित कई भवनों को चिन्हित कर उनपर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। गौशाला रोड पर खाली पड़ी जमीनों पर नगर परिषद को चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया। पानी टंकी रोड, गौशाला रोड, मडुआटांड समेत कई इलाकों में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने अंचलाधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही, टाउन प्लानर राकेश कुमार को सख्त फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई भी मकान बिना नक्शा स्वीकृति के बनता पाया गया तो वेतन से राशि की कटौती कर वसूली की जाएगी। बिग बाजार के पा...