भदोही, सितम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता।हिन्दू धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील पहुंच कर पत्रक सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम भदोही को सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश बिंद ने कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने की नियत से 19 सितंबर को करीब डेढ़ सौ लोगों ने बिना अनुमति के ही जुलूस निकाला था। प्रकरण की गहनता से जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाए। जिले में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों, बंगलादेश तथा रोहग्यिा के बारे में पता करके उन्हें वापस भेजने का काम किया जाए। मांग किया कि शुक्रवार को निकले जुसूस की सीबीसीआईडी से जांच कराई जाए। भीड़ को एकत्रित करने वालों को चिन्हित करके उनके घरों एवं प्रतिष्ठानों को सीज किया जाए। आरोप लगाया कि जिले के अफसरों द्वारा...