मधेपुरा, जुलाई 13 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।शहर में अलग-अलग चौक चौराहों पर अवैध टेम्पो स्टैंड से ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो रहा है। शहरी क्षेत्र में टेम्पो और टोटो चालक किसी भी चौक चौराहों पर गाड़ी खड़ी कर सवारी का अंतजार करते हैं। ऐसे में न केवल सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। सबसे अधिक परेशानी स्टेशन मोड़ तिराहा, कर्पूरी चौक और कॉलेज चौक पर होती है। इन जगहों पर टेम्पो और टोटो चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर सवारी का इंतजार करते हैं। ऐसे में दूसरे वाहनों को सड़क से सुरक्षित निकलना मुश्किल हो जाता है। चौक-चौराहों पर खड़ी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मोबाइल टीम मूकदर्शक बनी रहती है। सड़क पर ही बेतरतीब टेम्पो...