फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़ के संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किए जाने के विरोध फरीदाबाद आईएमए ने सोमवार को अपना विरोध दर्ज कराया। आईएमए के आह्वान पर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में गर्भवतियों की जांच नहीं की गई। इससे गर्भवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें भी सबसे अधिक परेशानी बीके अस्पताल की गर्भवतियों को हुई। फरीदाबाद आईएमए के प्रधान डॉ. राजीव गुंबर ने बताया कि रविवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने बल्लभगढ़ के संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापेमारी की गई थी। उसमें आठ घंटे की जांच पड़ताल के बाद भी डॉक्टर की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। उसके बावजूद भी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दी गई। आईएमए, रेडियोलोजिस्ट एसोसिएशन और फॉग्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों इस बात से रोष में हैं। उन्होंने कहा कि सील अल्ट्रासा...