नवादा, अगस्त 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में दो अगस्त से 30 अगस्त तक मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाए गए दावा-आपत्ति शिविर में सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने की होड़ लगी रही। ज्यादातर पहुंचने वाले इस बात से परेशान रहे कि कहीं उनका नाम कट तो नहीं गया। जैसे ही मतदाता सूची में अपना नाम उन्हें मिला, उन्होंने राहत की सांस ली। कई केंद्रों पर बीएलओ नहीं पहुंचे तो कुछ जगहों पर एक भी मतदाता नहीं आया। सामान्य रूप से नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोटो आदि प्रकार की त्रुटि में सुधार के लिए बहुत से मतदाताओं ने आवेदन दिया। पहले दिन नाम हटाने, विलोपन और आपत्ति कराने के लिए बहुत कम मतदाता पहुंचे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई प्रखंडों में पड़ताल करावाई तो सूरत-ए-हाल यह उभर कर सामने आया कि जहां...