बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। धार्मिक नगरी अयोध्या में स्थित श्रीराम लला के मंदिर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्म ध्वजारोहण को लेकर शहर के मठ मंदिरों में भी पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, भागवत कथा के आयोजन होंगे। विश्व हिन्दू महासंघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी आदि के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में दीप प्रज्वलित करेंगे। शहर स्थित श्री सिद्धनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना होगी। श्री अयोध्या धाम में धर्म ध्वजा रोहण पर विश्व हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केसरिया ध्वज लगाए जाऐंगे। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष हरि पांडेय बच्चा भैया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्म ध्वजारोहण को लेकर देकर प्रसाद वितरण कर उल्लास मनाया जाएगा। इसको लेकर जिलाध्यक्ष के आवा...