इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- इटावा, संवाददाता एसआईआर में इन दिनों गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य किया जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गई है। करीब साढ़े 12 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जाने हैं। अब तक साढ़े 9 लाख गणना प्रपत्र वितरित किए जाने का दावा किया जा रहा है। इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले में अभी तक बीएलओ पहुंचे नहीं है और लोग बीएलओ का इंतजार कर रहे हैं। 4 नवंबर से गणना प्रपत्र वितरित किए जाने का काम शुरू किया गया था और बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र देना है। यह दो प्रतियों में दिया जाएगा। इसकी एक प्रति मतदाता के पास रहेगी और एक बीएलओ वापस कर दी जाएगी। विभाग के अनुसार जिले में अब तक 9लाख 64 हजार 686 मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी...