पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। नगर में आठ वाहनों ने डोर टू डोर कूडा कलेक्शन किया जाएगा। मंगलवार को मेयर कल्पना देवलाल,नगर आयुक्त डॉ.दीपक सैनी, पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर तीन नए कूड़ा वाहनों को रवाना किया। मेयर कल्पना ने कहा कि सफाई अभियान और संग्रहण की नियमित निगरानी के लिए सभी सुपरवाइजरों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। हम सभी को मिलकर ऐसा पिथौरागढ़ बनाना है, जो सिर्फ साफ-सुथरा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बना सके। तीन नए कूड़ा वाहनों को शामिल कर अब निगम के पास आठ वाहन हो चुके हैं। दो और नए वाहन भी जल्द निगम को मिलने वाले हैं। जिससे विभिन्न वाडों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में आ रही समस्या दूर होगी। यहां सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल,सुमन धामी, पार्षद दिनेश कापड़ी, नी...