धनबाद, जून 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद शहर में अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए मंगलवार को 'सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई। डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की 50 बाइकों को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 24 घंटे सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग होगी। इसके लिए पुलिस अफसर और जवानों की इस नई विंग में प्रतिनियुक्ति की गई है। एसएसपी ने हॉक्स पेट्रोलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही 20 नई बाइक को भी पेट्रोलिंग में शामिल किया जाएगा। तीन शिफ्ट में संचालित इस पेट्रोलिंग बाइक पर एक पुलिस अफसर के साथ एक जवान की तैनात रहेंगे। सिटी हॉक्स बाइक सायरन और ब्लिंकर से लैस है। इस बाइक पर तैनात टीम को पुश टू टॉक वायरलेस वॉकी-टॉकी भी मुहैया कराई गई...