मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- शहर में प्रतिदिन अनेक स्थानों पर जाम की सबसे बड़ी समस्या बनी है। बुधवार को भी शहर में अनेक स्थानों पर जाम लगा रहा, जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। बुधवार को शहर में जाम का झाम लगा रहा। शहर के भगत सिंह रोड, शिव चौक, नावल्टी चौराहा, अस्पताल तिराहा, अंसारी रोड, मालवीय चौक, भोपा पुल, सदर बाजार, कोर्ट रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौराहा, खालापार, जानसठ पुल समेत अनेक स्थानों पर जाम लगा रहा। जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जुटे रहे। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ई-रिक्शा व अन्य वाहनों पर छोटे बच्चों के साथ सवार महिलाओं को जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...