रिषिकेष, सितम्बर 20 -- छात्रसंघ चुनाव में छात्र संगठनों को शहर में रैली निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसमें न सिर्फ उनका रूट निर्धारण होगा, बल्कि आवेदनकर्ता को रैली में शामिल छात्र-छात्राओं की संख्या भी बतानी होगी। एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने साफ कहा है कि शांति व्यवस्था में कहीं भी खलल पैदा होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन और पुलिस की बैठक हुई। छात्र प्रतिनिधियों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आवश्यक सुझाव मिलने पर उन्हें भी व्यवस्था के रूप में शामिल करने का भरोसा दिया गया। एसपी जया बलोनी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र के पर्व जैसा है। इसी शांतिपूर्वक संपन्न कराने की जितनी जिम्मेदारी ...