लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। हाल ही में हिन्दुस्तान ने शहर की कंपनीबाग सड़क के अधूरे निर्माण की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। अब इस खबर का असर दिखने लगा है। लंबे समय से अधूरी पड़ी कंपनीबाग से लेकर बड़े डाकखाने तक की मुख्य सड़क पर निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। नगर पालिका प्रशासन ने निर्माण ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। रविवार से सड़क निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है। बताते चलें, शहर की यह सड़क पहले अधूरी छोड़े जाने से राहगीरों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। लगातार उठ रही आवाजों और हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद नगर पालिका ने अब सक्रियता दिखाते हुए इस मार्ग के निर्माण कार्य को गति दी है। लगभग 37 लाख 18 हजार 800 रुपये की लागत से हॉट मिक्स सड़क तैयार की जा रही है। निर्माण शुरू ह...