छपरा, नवम्बर 3 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात अधिवक्ता के घर में चोरी का प्रयास उस समय विफल हो गया जब स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार चोर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के परसोना किशनपुर का रहने वाला दीपक गिरि तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम स्थित कुषटग्राम मोहल्ले के रहने वाला मोहम्मद जुम्मन शामिल है। मालूम हो कि पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता यसवंत कुमार सिंह पूरा परिवार पटना में रहता है। इसी बीच चोर रात्रि करीब 1:00 बजे घर का दरवाजा का ताला तोड़कर तोड़कर घर में दाखिल हो गये। पडोस के एक व्यक्ति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तीसरा चोर भागने में स...