छपरा, नवम्बर 19 -- बजरंग नगर ओझा टोली, ब्रजकिशोर गली समेत अन्य मुहल्लों का हाल फोन व शिकायत पर भी कार्रवाईनहीं होने से स्थानीय निवासियों में नाराजगी 45 वार्ड हैं छपरा नगर निगम क्षेत्र में फोटो 30: ब्रजकिशोर स्कूल गली में खराब स्ट्रीट लाइट छपरा, एक संवाददाता। छपरा शहर के कई मोहल्ले इन दिनों अंधेरे में डूबे रहते हैं। नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ी हुई है, जिससे लोगों की दैनिक दिनचर्या और रात्रिकालीन आवाजाही बेहद कठिन हो गई है। दीपावली, छठ और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व भी शहर को रोशन नहीं कर सके। वार्डों में अंधेरे की समस्या जस की तस बनी हुई है। हालत यह है कि शहर की मुख्य सड़कों से लेकर अंदरूनी गलियों तक कदम-कदम पर अंधेरा फैला है, जिससे दुर्घटना, चोरी और असामाजिक गतिविधियों का जोखिम लगातार बढ़ता जा र...