खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर में अत्याधुनिक सुविधा से लैस नए टाउन हॉल के भवन का निर्माण कराया जाएगा। केएन क्लब के जीर्णोद्धार समेत शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। यह बातें नगर परिषद सभाकक्ष में शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक के दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कही। बैठक के दौरान इन सभी भवनों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार को लेकर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बैठक में शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें नगर क्षेत्र के सरकारी गड्ढों की उड़ाही टेंडर के माध्यम से कराने पर सहमति बनी। जबकि शहर के अनुमंडल पदाधिकारी आवास एवं खेल भवन के सामने तीन मुहानी का सौंदर्यीकरण, प्रमुख मार्गों पर पीलर अधिष्ठापन और एक हजार पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने ...