नोएडा, मई 29 -- नोएडा, संवाददाता। शहर में अब अत्याधुनिक तकनीक से पुल निर्माण की विधि सीखने का मौका मिलेगा। भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी (आईएएचई) एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसका नाम केबल स्टेड और एक्स्ट्रा डोज्ड ब्रिज का डिजाइन रहेगा, जिसे जुलाई में आयोजित करने की तैयारी है। यह प्रशिक्षण शहर में पूरे देश के इंजीनियरों को अत्याधुनिक आयाम देगा। देश में पंबन ब्रिज की तरह ही अन्य सतही इलाकों में ब्रिज तैयार करने के लिए इंजीनियर मिल सकेंगे। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी (आईएएचई) अब पंबन जैसे अत्याधुनिक पुल के निर्माण का इंजीनियरों को प्रशिक्षण देगा। यह प्रशिक्षण सात जुलाई से शुरू होगा जो कि लगातार पांच दिनों तक चलेगा। इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंग...