मधुबनी, मार्च 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में लगातार तालाब, नाला व केनाल को अतिक्रमित किया जा रहा है। खुलेआम हो रहे अतिक्रमण को खाली कराये जाने और इस अतिक्रमण पर त्वरित रुप से रोक लगाया जाना व्यापक जनहित में जरूरी है। अन्यथा पूरा शहर बारिश में जलमग्न हो जायेगा और गर्मी में लोग पानी के लिए तरसेंगे। 13 नंबर गुमटी सहित अन्य स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कलक्ट्रेट के सामने धरना व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए नागरिक अधिकार मंच के जिला संयोजक प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने यह बात कही। इन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लेकर राजनगर थाना व सीओ को भी जानकारी दी गयी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन्होंने 13 नंबर गुमटी से रांटी तक सभी अतिक्रंमण को खाली कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की। इनकी मांगों में बेतहाशा टैक्स में हुई वृद्...