समस्तीपुर, जनवरी 4 -- समस्तीपुर। अतिक्रमण से परेशान समस्तीपुर शहरवासियों को अतिक्रमण से पूरी राहत अभी तक नहीं मिल पाई है। वजह है, शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति। पूरे शहर में अभी भी 8250 फीट सरकारी जमीन व नाले पर अतिक्रमणकारियों का पूरी तरह कब्जा है। जिन्हें नहीं हटाया गया है। बहादुरपुर मुहल्ला से जितवारपुर तक सड़क के दोनों ओर, स्टेशन रोड में मुख्य रूप से सड़क के दक्षिण साइड से, कचहरी रोड में दोनों तरफ, ताजपुर रोड में दोनों तरफ, रामबाबू चौक से नीम गली तक के अलावा विभिन्न रूटों में अभी भी अतिक्रमण कारियों का ही कब्जा कायम है। 8250 वर्ग फीट सरकारी जमीन व नाला पर कब्जा का आंकड़ा नगर निगम का है जिसे ढाई साल पहले डीएम व एसपी को भेजा गया था। शहर से पूरी तरह अतिक्रमण नहीं हटने के पीछे एक मुख्य वजह है, नगर निगम को मांग पर भी अतिक्रमण हट...