सीवान, फरवरी 17 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को राह चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजेन्द्र पथ, महादेवा रोड, थाना रोड और श्रीनगर-मैरवा रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यहां तक कि बाइक या साइकिल से भी गुजरना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से दुकानें, ठेले व सामान रखे जाने के कारण रास्ता संकरा हो गया है। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष तौर पर इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लि...