लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल नया बाजार स्थित शहीद द्वार, पचना रोड, दालपट्टी और पुरानी बाजार के मुख्य सड़क किनारे दुकानदारों और ठेला खोमचा वालों के अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को हालात इतने बदतर हो गए कि दोपहर से शाम तक करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, लेकिन इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना की सक्रियता नदारद रही। मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना पहले से रहती है, इसके बावजूद यातायात नियंत्रण के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई। न तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर दिखी और न ही स्थानीय थाना की ओर ...