भभुआ, सितम्बर 9 -- नगर परिषद क्षेत्र में हर ओर अतिक्रमण व जाम की उत्पन्न हो रही समस्या रोक लगाने के बाद ऑटो व ई रिक्शा वाले खड़ा कर दे रहे हैं जहां-तहां (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण से होनेवाले जाम में चालक व राहगीर फंस जा रहे हैं। यह समस्या अक्सर उत्पन्न होती है। इस कारण लोग समय पर गंतव्य स्थानों पर नहीं पहुंच पाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल की छुट्टी होने पर घर लौटते बच्चों को हो रही है। बरसात के इस मौसम में जहां-तहां छिछला पानी रह रहा है। ऐसे में पैदल आने-जाने वाले बच्चे जैसे-तैसे निकलते दिखते हैं। जब सड़कों पर आवागमन प्रभावित होता है, तब बच्चे बड़ी मुश्किल से दाएं-बाएं, दुकान के चबूतरों व नाले के उपर से आगे की ओर बढ़ पाते हैं। शहर के एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक के आसपास ऐसे समस्या ज्यादा दिखती है। हाला...