मधुबनी, जून 13 -- जयनगर। शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर एसडीओ दीपक कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों से साफ शब्दों में कहा कि वे दुकानदारी अपनी सीमा के अंदर ही करें। सड़क आम जनता की सुविधा के लिए है, उस पर कब्जा करना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बाजार में किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को समझाया और दुकानों के बाहर रखे हुए सामान को हटवाया। इसके बाद महावीर चौक के समीप दुकानों के बाहर रखे हुए सामान को हटवाया। दुकानदारों से साफ शब्दों में कहा कि वे दुकानदारी अपनी सीमा के अंदर ही करें, सड़क आम जनता की सुविधा के लिए है, उस पर कब्जा...