दरभंगा, नवम्बर 26 -- लहेरियासराय। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर दिख रहा है। इसके लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। डीएम-एसएसपी भी बैठक कर अधिकारियों को शहर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे चुके हैं। मंगलवार को भी शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे थे। जिला मुख्यालय कार्यालय के पास, सैदनगर और दरभंगा टावर के पास सड़कों और नालों से अतिक्रमण खाली करवाया गया। अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकार ने वर्षों पहले उन्हें स्थायी वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा सका। अभी बिना विकल्प के ही उनके परिवार की रोजी-रोटी कमाने पर रोक लगा दी गयी है। यातायात थाना प्रभारी चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि शहर...