चतरा, जुलाई 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाआ अभियान जोरों पर है। पिछले पांच दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। शनिवार को चतरा कोर्ट से लेकर जतराहीबाग केशरी चौंक तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों के उपर जितने भी शेड लगे थे, या फिर दुकान के आगे अतिक्रमण किया गया था उसे बुलडोजर से हटा दिया गया। दुकानों के आगे शेड को उखाड़ दिया गया है। सिविल कोर्ट में चलाये गये अभियान के दौरान वहां जितनी भी गुमटियां और होटल है, उसे दो दिनों के भीतर स्वयं हटा लेने का निर्देश जारी किया गया। चतावनी दी गयी कि अगर रविवार तक इन होटलों और गुमटियों को नहीं हटाया गया तो नगरपरिषद का बुलडोजर उसे हटा देगा, जिसका खर्च भी भी लिया जायेगा। वैसे अभियान के दौरान यह देखा गया कि लोग स्वयं अपने अपने सामानों को उठाकर हटा रहे थे। कोई अपना...