रिषिकेष, दिसम्बर 6 -- मनसा देवी में रेलवे ट्रैक पर पार करते हुए एक बुजुर्ग हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। गंभीर चोटें लगने की वजह से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है। ऋषिकेश स्थित बापूग्राम निवासी 71 वर्षीय रमेश सिंह घर से मनसा देवी में सत्संग में जाने को निकले थे। इसीबीच मनसा देवी में रेलवे ट्रैक को पार करते हुए उन्हें हावड़ा एक्सप्रेस का आने का पता ही नहीं चला। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आए, जिसके बाद मौके पर पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोको पायलट ने ही बुजुर्ग के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद श्यामपुर चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पहचान के बाद परिजन भी घटनास्थल...