हापुड़, नवम्बर 30 -- व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ट की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को सीओ सिटी कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ द्वारा की गई। इस मीटिंग में शहर में अतिक्रमण का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। जिसके बाद सीओ सिटी ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन व्यापारियों को दिया। मीटिंग में सबसे पहले वरिष्ठ व्यापारी नेता विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले की मौत पर वहां मौजूद व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मीटिंग में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से जिला अध्यक्ष संजय डाबर की और से शहर में अतिक्रमण के साथ-साथ शहर में लगने वाले जाम के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों के आसपास ई-रिक्शा और ठेले वालों की वजह से लोग...