हरिद्वार, जनवरी 13 -- शहर में उतरे डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण और गंदगी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नालों की त्वरित सफाई, झाड़ियों की कटाई, सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग और बैनर हटाए जाएं। इस मामले में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मॉडल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया। डीएम ने भगत सिंह चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक, आयरिश पुल, बीएचईएल गेट नंबर-02, बैरागी कैंप मुख्य द्वार से मेला क्षेत्र बैरागी कैंप तक दौरा किया। उन्होंने सड़क किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि...