सीवान, नवम्बर 17 -- सीवान। ठंड ने जैसे ही दस्तक दी, शहर की बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज हो गई है। बीते दो दिनों से तापमान में आई गिरावट के बाद सुबह-शाम गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है। इसका असर बाजारों पर भी साफ दिख रहा है। स्वेटर, जैकेट, शॉल व मफलर बेचने वाली दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। जेपी चौक, शाहिद सराय, राजेंद्र पथ, हॉस्पिटल रोड स्थित दुकानों में रविवार को सुबह से ही रौनक रही। कई दुकानदारों ने बताया कि अब तक बिक्री सुस्त चल रही थी, लेकिन मौसम में बदलाव आते ही ग्राहक लगातार पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...