गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानसून को ध्यान में रखकर बाढ़ नियंत्रण कक्ष गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय में बनाया जाएगा। मशीनरी और कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर एक कंपनी को करीब 1.77 करोड़ रुपये में टेंडर आवंटित कर दिया है। अगले हफ्ते से नियंत्रण कक्ष शुरू हो जाएगा। जीएमडीए ने गुरुग्राम की गुरु इंजीनयरिंग वर्कर्स नामक कंपनी को बारिश की तैयारियों को लेकर टेंडर आवंटित किया है। इस कंपनी को 160केवीए क्षमता के पांच जनरेटर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहरामपुर से नरसिंहपुर पर लगाए जाएंगे। एक जनरेटर गांव खांडसा में लगाया जाएगा। 70 एचपी की मोटर को दुरुस्त करवाकर लगाया जाएगा। 20 एचपी का सीवर समर्सिबल पंप सेट भी लगेगा। इसके अलावा 50, 100 एचपी के पंप सेट का इंतजाम करना होगा। 380केवीए जनरेटर का...