छपरा, मार्च 8 -- छपरा। जिला सदर के सांढ़ा वार्ड नंबर 8 में ब्लॉक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्घाटन जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर दुलाल सिन्हा और डॉ सी एन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सिविल सर्जन ने कहा कि अखण्ड ज्योति का एक केंद्र खुल जाने से आस पास के नेत्र रोगियों को बहुत राहत मिलेगी। सामान्य नेत्र जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया यह संस्था से हम सब भी जुड़े हुए हैं। काफी अच्छा इलाज होगा। अखण्ड ज्योति के सी ई ओ मृत्युंजय तिवारी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ पोद्दार को इसके लिए धन्यवाद है। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के वरीय प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से छपरा शहर और आस पास के ब्लॉक के 5 लाख लोगों को सेवा दी जायेगी। जिनको ऑपर...