मैनपुरी, जुलाई 3 -- मोहर्रम की चार तारीख को शहर में बड़े अलमों का जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए। अलमों का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से भ्रमण करता हुआ देर रात आगरा रोड स्थित इमामबाड़े पर समाप्त हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ मौजूद रहा। गुरुवार को अंजुमन अहले सुन्नत मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आजम खां व कमेटी के पदाधिकारियों की देखरेख में शाम 5 बजे आगरा रोड इमामबाड़े से लगभग दो दर्जन से अधिक अलमों का जुलूस सलामी देकर ढोल नगाड़ों के बीच शुरू हुआ। जो गाड़ीवान, जुलाहापुरी, छपट्टी, करहल रोड, बड़ा चौराहा, डाकखाना, लेनगंज, घंटाघर, बजाजा बाजार, कृष्णा टाकीज होता हुआ गुलाब बाग, मिश्राना, राजा का ताल, मदार दरवाजा, लाल मठिया होते हुए देर रात आगरा रोड इमामबाड़े पर समाप्त हो गया...