संभल, जनवरी 29 -- शहर में ई-रिक्शा की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। रोजाना व्यस्त बाजारों में ई-रिक्शा के कारण जाम लगना आम बात हो गई है। जाम में फंसकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि यातायात पुलिस के पास इस समस्या से निपटने के लिए कोई प्लान नहीं है। शहर का कोई हिस्सा व मार्ग होता जहां ई-रिक्शा का बेतरतीब संचालन से जाम न लग रहा हो। शहर में काफी संख्या में ई-रिक्शा का संचालन होने से बड़ा बाजार, फड़याई बाजार, घंटाघर, मुरादाबाद गेट, संभल गेट, बिसौली गेट, ब्रह्म बाजार, सीता रोड, पसरट्टा बाजार, बर्तन बाजार, जारई गेट, सीकरी सहित अन्य बाजारों में रोजाना जाम लगना आम बात हो गई। जाम में फंसकर नागरिकों को घंटों खुलने का इंतजाम करना पड़ता है। इससे परेशानी के साथ-...