कुशीनगर, फरवरी 23 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना शहर को रेलेव क्रासिंग के चलते जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी। शहर में मेन क्रासिंग पर अंडर का निर्माण इसी महीने यानि फरवरी महीने में ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा नोनिया पट्टी ढाले के पास प्रस्तावित रेवले ओवरब्रिज का निर्माण अप्रैल महीन से शुरू होने की संभावना जतायी गयी है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है। 10 मार्च ऑनलाइन निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि है। माना जा रहा है कि निविदा की मंजूरी आदि की औपचारिकताएं अधिकतम एक महीने में पूरी हो जाएंगी। यह जानकारी सांसद विजय दुबे ने रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम से मिले जवाब के आधार पर दी है। सांसद ने बताया कि अंडरपास व ओवरब्रिज को रेलवे ने पिछले साल की मंजूरी दे दी थी। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंडरपास की टेंडर प्रकिया पूरी भी कर ली गयी ...