अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मुस्लिम समाज के लोगों को एक आवाज पर एकजुट करने वाले शहर मुफ्ती के महत्वपूर्ण पद को लेकर घमासान मच गया है। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के एक कार्यक्रम में शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद की सहमति के बिना मोहम्मद जैद मजाहिरी को नया शहर मुफ्ती घोषित करने का दावा किया गया। एएमयू के पूर्व कोर्ट मेंबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिसके बाद जबरदस्त विरोध होने लगा। इसी बीच सोमवार को मोहम्मद जैद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि संभ्रांत लोगों ने उनको यह जिम्मेदारी दी है, जिसे वह शहर मुफ्ती की ही सरपरस्ती में निभाएंगे। लेकिन, समाज के जिम्मेदार लोगों ने इस नियुक्त को स्वीकार न करते हुए अवैध करार दिया है। दरअसल, 15 अगस्त पर ऊपरकोट जामा मस्जिद के सामने नेशनल हॉस्पिटल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित...