फरीदाबाद, मई 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अर्थव्यवस्था के विकास की इस रफ्तार में फरीदाबाद भी भागीदार बनना चाहता है। यहां के उद्यमी अर्थव्यवस्था की रफ्तार देने के लिए मदर यूनिट की मांग कर रहे हैं। फरीदाबाद में लंबे समय मदर यूनिट नहीं लगी है। पलवल और नूंह जिले के लोगों को भी मदर यूनिट का इंतजार है। केंद्र और प्रदेश सरकार में तीन मंत्री रहने के बावजूद औद्योगिक नगरी मदर यूनिट के लिए तरस रही है। पिछले 27 वर्ष से शहर के उद्यमी यहां मदर यूनिट लगाने की मांग कर रहे हैं। फिर भी शहर में मदर यूनिट जैसी कोई बड़ी फैक्टरी स्थापित नहीं हो सकी है। जिससे यहां औद्योगिकरण को रफ्तार मिल सके। मदर यूनिट एक बड़ी कंपनी होती है, जिसके स्थापित होने पर उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आस-पास के इलाके में सूक्ष्म, लघ...