आगरा, मार्च 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में गत दिवस मंडी के समीप हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि गत दिवस अमांपुर रोड पर मंडी के समीप मुठभेड़ में दो पशु चोर पकड़े गए थे, जबकि तीन फरार हो गए थे। फरार आरोपियों की पुलिस टीम ने तलाश जारी रखी। बीती देर रात करीब सटीकजा नकारी पर सोरों रोड से एक बैगनार कार व सवार तीन लोग गिरफ्तार किए। आरोपियों ने अपने नाम जफरू उर्फ नबाव पुत्र सरफुद्दीन, इरफान पुत्र चमन बंजारा निवासीगण नदरई कासगंज, अतीक पुत्र रफीक बंजारा निवासी प्राइमरी स्कूल अड्डा थाना सेदनगली अमरोहा बताया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पशु चोर गिरोह के सदस्य हैं और गत दिवस मुठभेड ...